Gold Silver

पायलट बोले- वैभव को टिकट नहीं देना चाहता था आलाकमान

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि आलाकमान वैभव गहलोत को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं देना चाहता था। आलाकमान बहुत ज्यादा इसके पक्ष में नहीं था, क्योंकि जोधपुर से सिंगल नाम आया था, पिता सिटिंग चीफ मिनिस्टर हैं, ऐसे में उस वक्त मैंने वैभव की पैरवी की। मैंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कहा कि वैभव ने मेरी कार्यकारिणी में काम किया है, एक मौका मिलना चाहिए। पहले भी कई बार टिकट नहीं दे सके थे।

पायलट ने कहा- ‘मैं नहीं चाहता था कि मेरे अध्यक्ष रहते हुए अशोक जी, क्योंकि नए-नए मुख्यमंत्री बने थे, ​उनके मनोबल को ठेस नहीं पहुंचे, इसलिए मैंने सीईसी (सेंट्रल इलेक्शन कमेटी) और ऊपर तक पैरवी की। मैंने सीईसी में भी कहा कि वैभव को टिकट मिलना चाहिए। टिकट मिला और हम चुनाव नहीं जीत सके। काफी मार्जिन से चुनाव हारे। मध्यप्रदेश में भी टिकट दिया था, वहां कमलनाथ जी के बेटे चुनाव जीते।’ पायलट महारानी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बुधवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

Join Whatsapp 26