
पायलट बोले- गहलोत बुजुर्ग – पितातुल्य, मुझे नाकारा – निकम्मा भी बोल चुके






राजस्थान सरकार गिराने के षड्यंत्र में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट के मिले होने के सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद कांग्रेस में वार-पलटवार शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के बयान के तीसरे दिन अब सचिन पायलट ने गहलोत पर तंज कसे हैं।
सचिन ने कहा- आज से पहले भी मुख्यमंत्री जी ने मेरे बारे में कुछ कह दिया था। नाकारा- निकम्मा ऐसी बहुत सारी बातें बोल दी थीं, लेकिन देखो, अशोक गहलोत जी अनुभवी हैं, बुजर्ग हैं, पिता तुल्य हैं। वे कभी कुछ बोले देते हैं तो मैं उसे अदरवाइज नहीं लेता। पायलट सोमवार को टोंक में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
हमारी सरकार रहते हुए हम जोधपुर हारे
पायलट ने कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत जी केंद्रीय मंत्री इसलिए बन गए कि वे जोधपुर से लोकसभा का चुनाव जीत गए। हम सरकार में थे, फिर भी चुनाव हार गए। यह चूक हुई हम लोगों से। उस लोकसभा चुनाव में हम कामयाब होते, उसमें हम जीतते तो वे मंत्री नहीं बन पाते।


