Gold Silver

गहलोत गुट के विधायकों से मिले पायलट, हाईकमान से नई जिम्मेदारी का संकेत

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से इनकार और अशोक गहलोत के पर्चा दाखिल करने की घोषणा के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में विधायकों से बातचीत शुरू कर दी है। पायलट की नजर राजस्थान में खाली हो रहे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है।

सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट ने सभी गुटों के कांग्रेस विधायकों से बात करना शुरू कर दिया है। इनमें वे विधायक भी शामिल हैं, जो कभी उनके कट्टर विरोधी माने जाते रहे। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट का एक्टिव होकर विधायकों से बात करना नई जिम्मेदारी मिलने के सिग्नल के तौर पर देखा जा रहा है। सचिन पायलट के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी दावेदारों में शामिल है।

इस बीच सचिन पायलट आज जयपुर में विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे, लेकिन राजनीतिक सरगर्मियों पर उन्होंने चुप्पी साध रखी। पायलट ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से उनके चैंबर में मुलाकात भी की।

Join Whatsapp 26