[t4b-ticker]

पायलट ने दिए सरकार-संगठन में बड़े बदलाव के संकेत

राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच सत्ता संगठन में बदलाव की चर्चाओं को सचिन पायलट के बयान से एक बार फिर बल मिलने के आसार हैं। सचिन पायलट ने बेंगलुरू में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘कौन क्या बनेगा, कौन प्रदेशााध्यक्ष बनेगा, कौन मंत्री बनेगा, कौन मुख्यमंत्री बनेगा ये फैसला कांग्रेस हाईकमान करता है। इसलिए इंतजार कीजिए।’ पायलट के इस बयान को मंत्रिमंडल फेरबदल और संगठन में नियुक्तियों से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बयान से पायलट ने सरकार और संगठन में बड़े बदलाव का संकेत दिया है।

मंत्रिमंडल फेरबदल को हरी झंडी मिलने के सवाल पर पायलट ने कहा- ‘मैंने ऐसी रिपोर्ट नहीं देखी। राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने विधायकों, वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत की है। हम संपर्क में हैं, जो भी होगा वह सामने आ जाएगा।’

सुलह कमेटी को लेकर पायलट ने कहा- ‘पिछले साल कमेटी बनी थी, उसमें से अहमद पटेल का देहांत हो गया, लेकिन कमेटी के दो सदस्य हैं। हमने उन्हें जो कुछ कहा है, वह चाहे कांग्रेस के कामकाज में सुधार की बात हो और अन्य मुद्द हों सब पर बात रखी है। पिछले 25 साल में राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं हुई। हमारे लिए हर चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है। हमें जो लगता था, हमने कमेटी को सुझाव दिए थे, उन सुझावों को कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने रखा हे। कांग्रेस अध्यक्ष उन विचारों पर संज्ञान लेंगी।’

Join Whatsapp