पायलट ने की मंत्री महेश जोशी पर कार्रवाई की मांग, जानिए क्या है मामला

पायलट ने की मंत्री महेश जोशी पर कार्रवाई की मांग, जानिए क्या है मामला

खुलासा न्यूज। जयपुर के राम प्रसाद मीणा सुसाइड केस का मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है। 17 अप्रैल की सुबह उसने सुसाइड कर लिया था। मंत्री महेश जोशी, होटल रॉयल शेरटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी, गिरधारी जी मंदिर के देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा सहित कई अन्य लोगों का नाम सुसाइड के लिए उकसाने में आया है। बाकायदा वीडियो बनाकर राम प्रसाद ने इनलोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पिछले 4 दिन से राम प्रसाद का शव कमरे में ही पड़ा है, जहां उसने सुसाइड किया था। उधर, शाम करीब 5 बजे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मीणा के घर पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की। पायलट ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा- हम लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। पायलट ने महेश जोशी पर कार्रवाई की मांग की है।

पायलट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गरीब परिवार को न्याय मिलना चाहिए। इन लोगों के साथ जिस तरह से अन्याय हुआ है, इसकी जानकारी इन्होंने मुझे दी है। इनकी बातें सुनने के बाद मुझे लग रहा है काफी अन्याय हुआ है। जिन लोगों का वीडियो और अन्य जगह पर आत्महत्या उकसाने के लिए जिक्र किया है, उन लोगों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए। पुलिस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं होना चाहिए। पुलिस को निष्पक्ष होकर कार्रवाई करनी चाहिए। पायलट के साथ जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल व अन्य नेता मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |