पायलट, कर्नल बैंसला मंत्री आंजना समेत 5 बड़े नेता संक्रमित

पायलट, कर्नल बैंसला मंत्री आंजना समेत 5 बड़े नेता संक्रमित

जयपुर। दिवाली से महज दो दिन पहले कोरोना ने राजस्थान के 5 बड़े सियासी चेहरों को निशाना बनाया है। इनमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ और करौली-धौलपुर से भाजपा सांसद मनोज राजौरिया शामिल हैं।प्रदेश में कोरोना के 2176 नए केस मिले। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,19,327 पर पहुंच गया। वहीं, 13 की मौत भी हुई। इनमें जयपुर के 3, जोधपुर के 2 और उदयपुर, सिरोही, नागौर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, अजमेर व अलवर का एक-एक शामिल है।

गहलोत ने फोन करके पायलट का हाल पूछा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जैसे ही सचिन पायलट के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत पायलट को फोन करके उनका हालचाल पूछा। फिर सोशल मीडिया पर भी लिखा, सचिन पायलट जी आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |