
पायलट ने धारीवाल के बयान को बताया अशोभनीय, कहा- ऐसा नहीं चलेगा





खुलासा न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल के विधानसभा में दिए बयान को अशोभनीय बताया है। उन्होंने कहा कि धारीवाल जी के मामले में स्पीकर ने संज्ञान लिया है। धारीवाल जी ने माफी मांग ली है। स्पीकर ने उन्हें सजा दे दी है। लेकिन, मैं इस बात पर आज भी कायम हूं कि कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी पार्टी का हो, अशोभनीय भाषा नहीं चलेगी। पब्लिक लाइफ के अंदर शब्दावली का चयन बहुत महत्वपूर्ण है। सबको इस पर संज्ञान लेना चाहिए। पायलट ने यह बात बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में कही। पायलट ने केंद्र सरकार को बैसाखियों की सरकार बताया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



