पिकअप व ट्रक की टक्कर में एक की मौत

पिकअप व ट्रक की टक्कर में एक की मौत

लूणकरनसर। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर 10 वाली पुलिया के समीप एक टे्रलर ट्रक व पिकअप की आमने-सामनेकी भिड़न्त हो गयी जिसमें एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार शेरपुरा निवासी तुलछगर गोस्वामी व शिवप्रकाश मेघवाल शनिवार सुबह नागौर के खींवसर में नरमा बेचकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। इस दौरान राजमार्ग-62 पर सामने से आ रहे ट्रेलर ट्रक की पिकअप से भिड़न्त हो गई।हादसे में पिकअप में बैठे शेरपुरा निवासी शिवप्रकाश मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तुलछगर व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व 108 एम्बुलैंस ने घायल को लूणकरनसर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |