[t4b-ticker]

पिकअप में तोड़फोड़, सीट के पीछे रखे ढाई लाख रुपए निकाले, मामला दर्ज

रतनगढ़।  गांव भोजासर के पास 26 जनवरी को कार में आए चार लोग एक पिकअप में तोड़फोड़ कर सीट के पीछे रखे ढाई लाख रुपए निकाल कर ले गए। घटना को लेकर मंगलवार को थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार हीरालाल पुत्र दुलीचंद निवासी गोलूवाला, हनुमानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह दीपावली के बाद से पिकअप में चने लेकर हनुमानगढ़ से मध्यप्रदेश के बीच बेचता है। वह सोमवार भोजासर के पास पहुंचा, तो पीछे से आई कार में सवार चार लोगों में से दो ने नीचे उतर कर ईंट फेंककर उसकी पिकअप का शीशा तोड़ दिया। वह घबराकर पास में स्थित एक होटल में चला गया। वापस आकर संभाला, तो पिकअप में चालक सीट के पीछे दो पैकेट में रखे ढाई लाख रुपए नहीं मिले।

Join Whatsapp