पिकअप गाड़ी पिलर से टकराई दो की दर्दनाक मौत

पिकअप गाड़ी पिलर से टकराई दो की दर्दनाक मौत

बीकानेर। राजमार्ग संख्या 20 पर तेहनदेसर के पास पिकअप गाड़ी सड़क क्रॉस कर रही कैम्पर गाड़ी से टकरा गई। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलटकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बालक बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने पर सांडवा थानाधिकारी मनोज चौधरी व एएसआइ बलवीरसिंह ने मौका मुआयना किया।
पुलिस के अनुसार सडू निवासी मोहनराम जाट दूध सप्लाई का काम करता है। वह दोपहर को पिकअप से बीदासरी डेयरी में दूध देकर वापस गांव आ रहा था। उसके साथ गांव के महावीरसिंह व उनका चार वर्षीय पोता भी सवार हो गया। तेहनदेसर से दो किलोमीटर पहले पांडरीताल में सोनियासर फांटे के पास एक कैम्पर गाड़ी सड़क क्रॉस कर रही थी। तभी पीछे आ रही पिकअप गाडी उससे टकरा गई। पिकअप दो पलटी खाकर सड़क शिलान्यास के लिए बने पिलर से टकरा गई। हादसे में पिकअप में सवार मोहनराम जाट (54) एवं महावीरसिंह (40) गंभीर रूप से घाायल हो गए। पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।
108 खराब, घायलों को निजी वाहन से भेजा
सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार ढाका ने बताया कि हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन वह खराब होने के कारण नहीं आ सकी। वहां से गुजर रहे किसी भी वाहन चालक ने घायलों को नहीं बैठाया। बाद में घायल मोहनराम के घर से स्कॉर्पियो गाड़ी आई और घायलों को जसरासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। वहां से उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |