Gold Silver

पीहर पक्ष ने महिला.की बिना तलाक दिलाये दूसरी शादी करवाकर गिरवा.दिया गर्भ

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। कोर्ट से परिवादी राजू राम पुत्र श्रवण राम निवासी जैसा। परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई अपनी पत्नी वर्षा ससुर भगवानाराम सास मोती देवी साला गिरधारी और रुपाराम। उसने आरोप लगाया दिनांक 26 जून 2020 को प्रथम टीकाकरण कराया आंगनबाड़ी केंद्र पर। फिर वह पीहर चली गई मैं कमाने के लिए बाहर। पीछे से इन लोगों ने नौरंगदेसर के एक निजी अस्पताल में इसका गर्भ गिरा दिया अनुचित तरीके से । उसकी शादी दूसरे के साथ कर दी बिना तलाक लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26