राम लेखन कला से उकेर सकेंगे चित्र






बीकानेर। आमतौर पर चित्रों के जरिये चित्रकार अनेक समस्याएं उठाते आएं है। किन्तु इस बार बीकानेर में एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है। जिसमें राम लेखन कला के माध्यम से चित्र बनाने की कला से रूबरू होने का संभागियों को अवसर मिलेगा। माहेश्वरी महिला समिति के तत्वाधान में 15 दिसम्बर को डागा चौक स्थित महेश भवन तक आयोजित होने वाले इस कार्यशाला में कलकता से पधारी कविता डागा रामलेखन कला के महत्व को उजागर करेगी। समिति की अध्यक्षा कंचन राठी ने बताया कि सर्व समाज के लिये नि:शुल्क आयोजित इस लेखन कला में संभागियों को इस कला का जीवन पर सकारात्मक प्रभाव,कला के प्राचीनतम आधार जैसे बिन्दुओं पर भी विस्तार से प्रकाश डालेगी। राठी ने बताया कि इस कार्यशाला में काम आने वाले सभी प्रकार के सामान समिति की ओर से मुहैया करवाएं जायेंगे।


