Gold Silver

एमजीएसयू चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों के चित्र जिला प्रशासन प्रदर्शनी में हुये शामिल , भादाणी और फराह मुग़ल के चित्रों की धूम

बीकानेर। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास एवं राव बीकाजी संस्थान द्वारा 535 वें बीकानेर नगर स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का एमजीएसयू के चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अवलोकन किया गया। विभाग सह प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा के नेतृत्व में आयोजित भ्रमण कार्यक्रम के तहत जुबली नागरिक भंडार स्थित सुदर्शन कला दीर्घा में विद्यार्थी शनिवार को पहुंचे जहां बीकानेर के कलाकारों की कूंची से निकली कलाकृतियों के साथ साथ चित्रकला विभाग के विद्यार्थी राम कुमार भदाणी की उस्ता कलाकृतियों के अतिरिक्त फराह मुगल के पेंसिल स्केच व मल्टीमीडिया आर्टवर्क का समावेश किया गया है। चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजाराम चॉयल ने कहा कि इस तरह समकालीन कलाकारों की कलाकृतियों के अध्ययन से विद्यार्थी की विषय के प्रति प्रायोगिक समझ बढ़ती है।
भ्रमण दल की निदेशक डॉ. मेघना शर्मा के अनुसार विद्यार्थियों ने कमल किशोर जोशी व मोना सरदार डूडी जैसे कलाकारों से कला दीर्घा में ही व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर चित्रकला की बारीकियों पर अध्ययन किया। भ्रमण दल में अतिथि शिक्षक डॉ मदन राजोरिया, डॉ मीनाक्षी शर्मा व डॉ राकेश किराडू शामिल रहे।

Join Whatsapp 26