
बीकानेर की तस्वीरें ला रही है माथें पर चिंता की लकीरें, फिर लग सकता है लॉकडाउन!






लॉकडाउन में पालना नहीं
खुलासा न्यूज, बीकानेर। गुरुवार को बीकानेर में 1314 टेस्ट की जांच की गई थी, जिसमें 71 केस संक्रमित आने से पॉजिटिव रेट पांच फीसदी के आसपास ही रह गई है। बीकानेर में अब जांच कराने के लिए ही लोग बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी से कोरोना का प्रकोप कुछ कम होने की उम्मीद हुई है। शहर में लॉकडाउन खुलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या कम ही रखनी होगी। अगर यह संख्या बढ़ती है तो एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है।
शहर में लॉकडाउन खुलने के साथ ही बाजार में भीड़ दिखनी शुरू हो गई है। कम समय के लिए दुकानें खुलने के कारण भी लोग एक साथ बाजार में आ रहे हैं। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क और दूरी के नजर आये। माना कि बाहर निकला मजबूरी है, लेकिन बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस नहीं होना चिंता की बात है। गुरुवार को कई जगहों पर लोग बिना मास्क लगाए नजर आए और दुकानों में लॉकडाउन की पालना नहीं हुई। कई तस्वीरें ऐसी दिखाई दी जो माथें पर चिंता की लकीरें ला रही है।


