Gold Silver

गली-मोहल्लों में धड़ल्ले से दौड़ रही बिना नंबरी पिकअप, न कोई रोक न कोई टोक

गली-मोहल्लों में धड़ल्ले से दौड़ रही बिना नंबरी पिकअप, न कोई रोक न कोई टोक

बीकानेर। शहर में पिछले लंबे समय से गली मोहल्ले में बिना नंबरी पिकअप गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही है। इनको न कोई रोकने वाला है और न ही कोई टोकने वाला है। हाईवे पर चेकिंग होने की वजह से यह गाड़ियां गली-मोहल्ले में से तेज रफ्तार में निकलती हुई नजर आती है इनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बीकानेर में सबसे ज्यादा व्यास कॉलोनी क्षेत्र में इस तरह की पिकअप गाड़ियां नजर आती रहती है। कई बार व्यास कॉलोनी की सड़कों पर इस तरह की बिना नंबरी पिकअप को रेस लगाते हुए भी देखा गया है। खास कर त्यौहार इस सीजन में यह गाड़ियां धड़ल्ले से चलती रहती है। पुलिस भी केवल चालान काटने में ही व्यस्त रहती है। चालान भी केवल बिना हेलमेट वालो का। अगर कार में सीट बेल्ट लगा है तो किसी भी तरह का कोई चालान नहीं किया जाता। इस तरह की गाड़ियों की तो कोई धरपक्कड़ हो ही नहीं रही। कई बार तो इस तरह की गाड़ियों की वजह से आम जन में खौफ की स्थिति भी पैदा हो जाती है। क्योंकि गले मोहल्ले में से गुजरने वाली इन गाड़ियों की वजह से हादसों की भी आशंका बनी रहती है। बच्चे और बुजुर्ग को गली में काफी संभल कर ही चलना पड़ता है। ऐसे में पुलिस को अभियान चलाकर इस तरह की गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

Join Whatsapp 26