
बीकानेर: पिकअप ने महिला को मारी टक्कर, टूटी रीड की हड्डी, मामला दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पैदल चल रही महिला को 11 अक्टूबर को बजरंग धोरा के पास पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की रीड की हड्डी टूट गई। इस मामले में नृसिंह सागर तालाब के पास सर्वोदय बस्ती निवासी नेमीचंद परिहार ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
परिवादी ने बताया कि पिकअप चालक ने अपनी लापरवाही और गफलत से वाहन को बैक करके महिला को टक्कर मार दी। महिला की गंभीर चोट के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल हीरासिंह को सौंपी है।




