बीकानेर: पिकअप गाड़ी और इतने लाख रुपए छीने, मामला दर्ज

बीकानेर: पिकअप गाड़ी और इतने लाख रुपए छीने, मामला दर्ज

बीकानेर: पिकअप गाड़ी और इतने लाख रुपए छीने, मामला दर्ज

बीकानेर। एक पिकअप गाड़ी और एक लाख से ज्यादा रुपए छीनने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध परिवादी झुंझुनू निवासी हाली जीवणनाथ बागेची रोड, लाली बाई बागेची के पीछे रहने वाले पंकज पारीक ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि प्रदीप सेसवा, महेन्द्र गोदारा, दो-तीन अन्य निवासी सीकर ने परिवादी से 1 लाख 40 हजार रुपए और पिकअप गाड़ी छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

Join Whatsapp 26