Gold Silver

रात को ढाणी से हुई पिकअप चोरी, रखे हुए थे 9 लाख रुपये

बीकानेर। नाल पुलिस थाना क्षेत्र में तकरीबन दस-बारह दिन पहले ठहरे एक जने की पिकअप गाड़ी चोरी हो गई। इस पिकअप गाड़ी में 08-09 लाख रुपये बताए जा रहे है जो कि गाड़ी के साथ चोरी हो गए। इस आशय की रिपोर्ट सीकर जिले की रामगढ़ तहसील क्षेेत्र के हरदयालपुरा निवासी मोहम्मद नवाब पुत्र अब्दुल रहमान ने नाल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में परिवादी ने नागौर की छोटी बेरी निवासी क्यूम खां पुत्र सुभान खां, अशरफ पुत्र असलम खां व एक अन्य पर शक जाहिर किया है।
मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक हरसुख राम ने बताया कि परिवादी भेड़-बकरियों की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है। इसी सिलसिले में 12 दिन पूर्व वह जयमलसर गांव निवासी गुल्लू खां की ढाणी में ठहरा हुआ था। रात को ढाणी से उसकी पिकअप गाड़ी चोरी हो गई। इसी पिकअप गाड़ी में आठ-नौ लाख रुपये बताए जा रहे है। वे भी गाड़ी के साथ चोरी हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26