
घर के आगे खड़ी पिकअप चोरी, मालिक पहुंचा थाने





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि घर के आगे खड़े वाहन चोरी कर ले जा रहे है। ताजा मामला मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 में घर के आगे खड़ी पिकअप चोरी हो गई। इस संबंध में ओमप्रकाश ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि दो मई की रात को उसने अपनी पिकअप गाड़ी को घर के आगे खड़ी की थी। रात्रि के समय में कोई व्यक्ति पिकअप गाड़ी को चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



