
पिकअप पलटी, एक की मौत,एक गंभीर घायल





बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में पिकअप के पलट जाने से एक जने की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे गंभीरावस्था में पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चूरू से बीकानेर की तरफ आ रही मुर्गों से भरी पिकअप जोधासर के पास पलटा खा गई। जिसमें सवार पिकअप चालक राजगढ़ निवासी सुनील की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। मृतक का शव पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



