
पिकअप-मोटरसाइकिल की भिड़ंत,एक की मौत,दो घायल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में हुए एक सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये है। गांव बाडेला निवासी नेमाराम जाट के दो पुत्र भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहें है व तीसरा पुत्र भी सेना भर्ती की तैयारी में जुटा था और उसी 18 वर्षीय नौजवान बाबूलाल ने आज दूध की कैम्पर गाड़ी से आमने सामने की टक्कर में मौके पर ही प्राण गंवा दिए। बाडेला से युवक बाइक पर धनेरू की और अपने खेत के लिए निकला व अपने ही गांव के एक मेघवाल परिवार के एक युवक व एक बालिका को उनके खेत तक छोडऩे के लिए बाइक पर बिठा लिया। सामने से आ रही दूध की पिकअप से भीषण टक्कर में युवक बाबूलाल ने सड़क पर ही अपनी जान गवांई व बाइक सवार अन्य दोनों भी गंभीर रूप से घायल हुए है उन्हें राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है जहां हेड कांन्सेटेबल आवड़दान उनकी पहचान कर रहें है। पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल पहुंचाया व यहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


