Gold Silver

अवैध डोडा पोस्त से लदी पिकअप पकड़ी, दो जनों को दबोचा

बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डोडा-पोस्त से लदी एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी हंसराज लुणा ने बताया कि गश्त के दौरान जोधपुर नम्बरों की पिकअप गाड़ी में अवैध डोडा-पोस्त की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने सत्तासर-सूरतगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी की। इसी दौरान बीकानेर की ओर से तिरपाल से ढकी एक पिकअप गाड़ी को रोका गया। इस पर पिकअप चालक ने तेल के खाली ड्रम होना बताया। पुलिस ने शक व संदेह के आधार पर जब पिकअप गाड़ी की तलाशी ली तो 10 थैलों में भरा 240 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। जिसके बारे में पिकअप चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने आरोपी चालक भोजासर जोधपुर निवासी श्यामलाल विश्नोई पुत्र मोहनराम तथा उसके साथी जैसला भोजासर निवासी भंवरलाल विश्नोई पुत्र मंगलाराम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया कि फलौदी से एक व्यक्ति से डोडा खरीदा गया है तथा इसकी आपूर्ति पंजाब दी जानी है।

Join Whatsapp 26