
पिकअप ने कार को मारी टक्कर, मां-बेटी सहित चार लोग घायल, ड्राइवर मौके से फरार






खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ में नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर एक पिकअप और एक कार की टक्कर में मां बेटी सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार पिकअप में डीजल भरा है। घायलों को शहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया,जहां उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मौके पर पिकअप चालक नहीं मिला है। जांच के दौरान पिकअप में जरीकेन पड़े थे, जिनमें डीजल भरा हुआ है। कार चालक मनदीप सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी 3 एमएसआर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां जोगिन्दर कौर पत्नी जागीर सिंह,अपनी बहन सर्वजीत कौर पत्नी लखविंद्र सिंह और दो भांजी जैसमिन कौर एवं हरमनदीप सिंह निवासी श्रीकरणपुर के साथ अपने रिश्तेदारी में गांव 6 पी में जा रहा था। गांव 6 पी के पास पहुंचने पर तेज गति से आ रही एक पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में बैठी सभी चोटिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पिकअप चालक ने लापरवाही से तेज गति से चलाते हुए उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी है।


