Gold Silver

पिकअप ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार दूसरा दिन भी हादसों भरा रहा। शुक्रवार को दूध वाली एक पिकअप ने नेशनल हाइवे पर एक ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। गनीमत रही चालक सुरक्षित है परन्तु टक्कर में पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र मारू ने बताया कि तेज गति पिकअप ने मूमल होटल के सामने ट्रेक्टर को टक्कर मारी। बता देवें ये जगह भी काफी आवाजाही वाली है परन्तु किसी गंभीर दुर्घटना से क्षेत्र बच गया। गुरुवार को भी सोनियासर गांव में एक दूध वाली पिकअप तेज गति के कारण पलटे खाई,जिससे बुरी तरह से पिकअप क्षतिग्रस्त हुई। ये लगातार दो दिनों में तीसरी घटना है। लगातार ग्रामीण भी इनकी रफ्तार व लापरवाही की शिकायतें करतें रहते है अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जरूरत है कि इनकी रफ्तार व लापरवाही पर लगाम लगाई जा सकें।

Join Whatsapp 26