नहर के किनारे हरे पेड़ की कटाई कर फैक्ट्रियों में जाती पिकअप को किया जब्त

नहर के किनारे हरे पेड़ की कटाई कर फैक्ट्रियों में जाती पिकअप को किया जब्त

बीकानेर। खाजूवाला पीबी ब्रांच के चक 12 पीबी के पास 151 हेड पर नहर किनारे पेड़ों की कटाई की सूचना पर वन विभाग की दंतौर रेंज ने देर रात को कार्रवाई की। दंतौर के रेंजर भैरवेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने वन माफियाओं का पीछा किया तो 4 किमी दूर धोरों में पिकअप गाड़ी छोडक़र वे फरार हो गए। पिकअप गाड़ी में 20 क्विंटल हरी लकडिय़ां भरी हुई थी। इस पर पिकअप गाड़ी को सीज कर थाने ले आए।
अज्ञात लोगों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज करवाया। ने पिकअप चालक व मालिक की तलाश की जा रही है। यह गाड़ी पेड़ों को रात के अंधेरे में काटकर फैक्ट्रियों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। कार्रवाई में वन विभाग के लखासिंह, मनरूप महला, संदीप सिंह, विनोद कुमार, नमन कुमार आदि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |