गीली लकडिय़ों से भरी पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार,महाजन पुलिस की कार्यवाही

गीली लकडिय़ों से भरी पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार,महाजन पुलिस की कार्यवाही

महेश देरासरी
महाजन। स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से गीली लकडिय़ों का परिवहन करते एक पिकअप को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को गश्त के दौरान हरे भरे पेड़ों को काटकर गीली लकडिय़ों के परिवहन की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाने के एसआई बलवंत सिंह व कांस्टबेल विनोद कुमार सिंवर ने अरजनसर फांटे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान 330 आरडी से अरजनसर की तरफ एक झाल लगी पिकअप गाड़ी आ रही थी। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पिकअप में शीशम व रोहिड़ा की करीब 20 क्विंटल लकडिय़ां भरी मिली। पूछताछ करने पर चालक ने लकडिय़ों के बारे में सन्तोषपूर्वक जबाब नही दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिकअप को लकडिय़ों सहित जब्त कर लिया । पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी है।
क्षेत्र में लगातार हो रही है पेड़ो की कटाई-:
महाजन क्षेत्र में लगातार हरे पेड़ो कटाई की जा रही है। इसके बाद भी वन विभाग माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। इसके अलावा प्रशासन भी मामले की अनदेखी कर रहा है। हर वर्ष सरकार हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान चलाता है। इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं जबकि उसकी सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग ही लापरवाही बरतते हैं। महाजन क्षेत्र में हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। इसके अलावा किसान भी खेतों की मेढ़ पर लगे हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। किसान बिना अनुमति के खेजड़ी,रोहिड़ा व अन्य पेड़ों को काटकर ठेकेदारों को बेच देते हैं। इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। कुछ दिन पहले गांव जैतपुर की रोही में एक व्यक्ति ने खेजड़ी के की पेड़ काट दिए थे । सूचना पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |