
बीकानेर: इस जगह पटाखों से भरी पिकअप पकड़ी, इतने लाख के थे पटाखे





बीकानेर: इस जगह पटाखों से भरी पिकअप पकड़ी, इतने लाख के थे पटाखे
बीकानेर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर बीकानेर की फ्लाइंग टीम ने ढाई लाख रुपए के पटाखों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त कर करीब 90 हजार रुपए जुर्माने के वसूले हैं। विभाग के अधिकारियों ने पटाखों से भरी पिकअप को जब्त करने के बाद उसके चालक से ई-वे बिल मांगा, लेकिन उसके पास नहीं मिला। अधिकारियों ने माल को प्रथम दृष्टया कर चोरी का मानते हुए उसे जब्त कर लिया। विभाग ने संबंधित पिकअप चालक से टैक्स का करीब 200 फीसदी जुर्माना 90 हजार रुपए वसूलने के बाद छोड़ा। सी जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार राव के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में फ्लाइंग टीम के अरविंद, अतुल कुमार गोयल, मुकेश कुमार मीणा, रमेश बोहरा आदि का विशेष सहयोग रहा। विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार राव ने बताया कि पिछले एक महीने में विभाग की फ्लाइंग टीम ने लोहे के स्क्रैप, पटाखों की धरपकड़ की थी। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी अब कर चोरी से जुड़े त्योहारी माल की धरपकड़ करेंगे। उल्लेखनीय है कि दीपावली त्योहार के दौरान बगैर ई-वे बिल और बिना टैक्स चुकाए करोड़ों रुपए के माल की खरीद-फरोख्त होती है। फ्लाइंग टीम अब 24 घंटे हाइवे पर दौड़ने वाले भारी वाहनों और दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर नजर रखेंगे।

