Gold Silver

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत

खुलासा न्यूज़। चूरू जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एनएच 52 पर उतर प्रदेश से ददरेवा में गोगाजी महाराज के धोक लगाने आ रहे श्रद्धालुओं की पिकअप संतुलन बिगड़ने से पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 12 श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने पर राजगढ़ थाना के एएसआई रामनिवास मौके पर पहुंचे। घायलों को पुलिस ने निजी वाहन और एंम्बुलेंस से राजगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद डीबी अस्पताल रेफर किया। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने मैनपुरी (उतर प्रदेश) निवासी राजू सिंह (45) को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने श्यामवीर और राजेन्द्र को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया। इसके अलावा शीला और धर्मपाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एएसआई रामनिवास ने बताया कि पिकअप ड्राइवर की लापरवाही के कारण पिकअप का संतुलन बिगड़ गया। जिससे पिकअप पलट गई। हादसे में मैनपुरी निवासी उपेन्द्र (35), मिथलेश देवी (50), बीटू (32), अनुज उर्फ चींटू (35), सुखा देवी (35), संतोष (40), सुषमा (55), धीरपाल (55), कमलेश (49) और रेखा देवी (40) घायल हो गए। पांच घायलों का इलाज राजगढ़ के एक निजी अस्पताल में करवाया गया। हादसे में घायल महिला ने बताया कि बुधवार रात को मैनपुरी (उतर प्रदेश) से चले थे। वे ददरेवा गोगाजी महाराज के धोक लगाकर आगे हनुमानगढ़ गोगामेड़ी जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को डीबी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

 

Join Whatsapp 26