Gold Silver

दर्दनाक हादसा: बाजार से लौट रहे युवक को पिकअप ने कुचला, मौत

दर्दनाक हादसा: बाजार से लौट रहे युवक को पिकअप ने कुचला, मौत

खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। रविवार, 4 मई को दोपहर के समय सीताराम पुत्र केशराम रेगर बाजार से पैदल अपने घर लौट रहा था, तभी एक तेज गति से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी और उसके ऊपर से गुजर गई।

घायल अवस्था में परिजनों ने उसे तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसी शाम करीब 5 बजे सीताराम की मौत हो गई।

मृतक के भाई नानूराम रेगर ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26