
बीकानेर: इस मार्ग पर पिकअप में लगी आग, जनरेटर सहित वाहन राख





बीकानेर: इस मार्ग पर पिकअप में लगी आग, जनरेटर सहित वाहन राख
कोलायत तहसील मार्ग पर बुधवार 15 अक्टूबर को एक पिकअप वाहन में आग लग गई। इस घटना में जनरेटर सहित पूरा वाहन जलकर राख हो गया। तहसील मुख्यालय के पास खड़ी इस पिकअप में अचानक आग लगी। बताया जा रहा है कि वाहन में एक जनरेटर भी लदा हुआ था, जो आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह जल गया। घटना की सूचना मिलते ही कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया।
ग्रामीणों ने पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पिकअप और जनरेटर पूरी तरह जल चुके थे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष देखा गया। उनका कहना था कि इतनी बड़ी तहसील होने के बावजूद कोलायत में फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं है। यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो नुकसान कम हो सकता था।

