पिकअप और स्विफ्ट कार की भिड़ंत,टोल बना दुर्घटनाओं का केन्द्र

पिकअप और स्विफ्ट कार की भिड़ंत,टोल बना दुर्घटनाओं का केन्द्र


खुलासा न्यूज,बीकानेर। शुक्रवार देर रात टोल के चक्कर में हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की है। जहां पर ठुकरियासर के पास स्टेट हाईवे पर बने टोल प्लाजा की। इस टो प्लाजा के चक्कर में कई मर्तबा हादसे हो चुके है साथ ही टोलकर्मियों के दुव्र्यवहार को लेकर भी कई बार हंगामा हो चुका है।

इसी क्रम में शुक्रवार रात को भी एक पिकअप और स्विफ्ट कार की भिड़ंत इस अवैध टोल के कारण हो गई। सरदारशहर की और से आ रहे स्विफ्ट चालक ने गांव आडसर और धीरदेसर के बीच बने स्थाई टोल प्लाजा पर टोल दिया और अपनी स्पीड से रवाना हुआ। टोल प्लाजा पार कर 3-4 किमी चलते ही सीधी सड़क पर बने एक और अस्थाई टोल प्लाजा होने की उसे उम्मीद तक नही थी व अचानक अस्थाई टोल सामने आ जाने से उसने ब्रेक लगाए और उसके पीछे से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर में हालांकि किसी को गम्भीर चोटे तो नही आई लेकिन गाड़ी को अत्यधिक क्षति पहुंची है। इस दुर्घटना में भले ही मामला अभी तक दर्ज नही हुआ है लेकिन इसका असल दोषी तो सीधी सड़क पर अवैध रूप से बना टोल प्लाजा ही है।

श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर तक नई स्टेट हाइवे बनने के बाद गांव आडसर-धीरदेसर के बीच टोल प्लाजा बना। यह प्लाजा विधिवत रूप से सभी नियमो की पूर्ति के साथ बना था और इसका कोई विरोध भी नही हुआ। लेकिन कुछ समय बाद गांव आडसर से सुरजनसर नई सड़क बनने के बाद वाहन चालकों ने टोल बचाने के लिए वह रास्ता चुन लिया। ऐसे में टोल पंचर नियम का हवाला देते हुए आनन-फानन में रातों रात गांव ठुकरियासर से धीरदेसर के बीच सड़क के बीचों बीच एक कमरे का निर्माण कर अवैध ढंग से टोल प्लाजा बना दिया गया। यहां न तो सड़क की चौड़ाई बढाई गई और न ही कोई सुरक्षा नियम अपनाए गए, न तो यहां कोई यात्री सुविधाएं दी गई और न ही अन्य व्यवस्थाएं की गई। बस पंचर के नियम का हवाला देते हुए टोल प्लाजा बनने के अन्य सभी नियमो को धता बता दिया गया। मजे की बात यह है कि एकदम प्रत्यक्ष रूप से यह अवैध सिस्टम दिखने के बाद भी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी हो या चाहे पुलिस या प्रशासन, सभी कोई टोल वसूली का साथ देते दिख रहे है। लेकिन सुरक्षा नियमो की पालना करवाने के प्रति इन सभी की गम्भीर लापरवाही कई सवाल उठा रही है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |