
गैस सिलेंडर से भरी पिकअप और जीप में भिड़ंत, हादसे के बाद पिकअप पलटी






सादुलपुर। सादुलपुर बहल सड़क मार्ग पर रेलवे पुलिया के पास शनिवार को गैस के सिलेंडरों से भरी पिकअप और जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद पिकअप गाड़ी पलट गई । इससे सड़क पर गैस से भरी टंकियां बिखर गई। घटना की सूचना पर सादुलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई विजय सिंह और कॉन्स्टेबल महेंद्र स्वामी ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया। पुलिस ने बताया कि गैस सिलेंडरों से भरी पिकअप गाड़ी गैस एजेंसी से सादुलपुर की ओर आ रही थी । इसी दौरान खेमाना की गाड़ी जिसमें नाथ समुदाय के लोग सवार थे । जो बहल की ओर गांवों में जा रहे थे। इसी दौरान शहर के बाहर बन रहे प्रवेश द्वार के पास आपस मे भिड़ंत हो गई और पिकअप पलट गई । पिकअप पलटते ही सड़क पर गैस की टंकियां फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खाली करवाया।


