
पिकअप-बाईक की भिड़ंत, 3 घायल





श्रीडूंगरगढ़ । कस्बे में मंगलवार दोपहर श्रीडूंगरगढ़ से लूणकरणसर रोड पर एक पिकअप व बाइक की टक्कर में 3 जनें घायल हो गए जिनमें दो को बीकानेर रेफर कर दिया गया। हैड कांस्टेबल सेवाराम ने बताया कि हादसा गांव गुंसाईसर बड़ा से करीब एक किलोमीटर आगे हुआ एवं हादसे में रिड़ी निवासी बाईक सवार नंदलाल जाट व पिकअप में सवार टावर मेंटेनेंस का कार्य करने वाले झुंझुनू निवासी गिरधारीलाल एवं मुकेश कुमार को चोटें आई। इनमें से नंदलाल एवं मुकेश कुमार को अधिक चोटें आने के कारण बीकानेर रेफर कर दिया गया था। इस संबंध में देर रात तक कोई मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |