
बीकानेर/ अभिप्रेरणा में नीट रीपीटर के फिजिक्स बैच शुरू






खुलासा न्यूज, बीकानेर। आई.टी.आई सर्किल स्थित नीट व आई.आई.टी. की प्रसिद्ध कोचिंग अभिप्रेरणा केरियर इंस्ट्टियूट में नीट रीपीटर के फिजिक्स के विशेष बैच विख्यात एमपी सर द्वारा शुरू किए गए है। जिसमें सीमिति संख्या में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा नियमित कक्षाएं भी शुरू की गई है। जिसमें कोटा व सीकर की प्रसिद्ध फैकल्टीज पढ़ा रही है। डायरेक्टर वीरेन्द्रसिंह ने यह जानकारी दी। एडमिशन तथा कैरियर काउसलिंग के लिए इन नंबरों 9829146352 पर संपर्क कर सकते हैं।


