रोटरी मरूधरा द्वारा चिकित्सकों 25 पीपीई किट व 75 एन95 मास्क भेंट,

रोटरी मरूधरा द्वारा चिकित्सकों 25 पीपीई किट व 75 एन95 मास्क भेंट,

बीकानेर, कोरोना महामारी के कारण लगभग विषय मे चल रही विपदाओं की परिस्थितियों मे रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों मे समाज सेवा के कार्य कर रही है। रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा चिकित्सकों व नर्सिग कर्मियों के आह्वान पर सेव द सेवियर्स अभियान की शुरूआत की है। सेव द सेवियर्स अभियान के संयोजक रोटेरियन मनोज बजाज ने बताया कि सिंथेसिस कोचिंग, आरएसवी ग्रुप व एचपीसीएल के विशेष सहयोग से रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा कोरोना महामारी मे आम आदमी के जीवन को बचाने मे लगे चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, पुलिस कार्मिको, सफाई कार्मिकों के साथ फील्ड मे काम कर रहे मीडिया कर्मियों को हाइजीनिक दुष्टिकोण से अत्यंत जरूरी संसाधन निशुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे है।  इन संसाधनों मे इंडिनयन मेडिकल काॅउंसिल द्वारा चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों के लिय जरूरी एन95 मास्क, पीपीई किट जिसमे सर से लेकर पांव को ढकने के वस्त्र व उपकरण दिये जा रहे है वहीं इसके अतिरिक्त रिस्क संभावित क्षेत्र मे काम कर रहे लोगों के लिये सजिर्ककल मास्क, काॅटन कपडे़ के मास्क, सेनेटीजर, हेण्ड ग्लव्स भेंट किये जा रहे है ताकि कोरोना बचाव मे लगे लोगों को कम से कम खतरा हो और अपना काम करने का हौंसला बना रहे।  आज प्राथमिक रूप से पीबीएम, सेटेलाइट, डिस्पेंशरी, पीएचसी, सीएचसी अस्पतालों के चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों के उपयोग हेतु 300 पीपीई किट व 500 एन 95 मास्क भेंट देने के सेव द सेवियर्स अभियान की शुरूआत की।
सेव द सेवियर्स अभियान के सह संयोजक डाॅ अम्बुज गुप्ता ने बताया कि आज अभियान की शुरूआत एस पी मेडिकल काॅलेज मे उप प्रधानाचार्य डाॅ लियाकत अली गौरी व वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ बी.के. गुप्ता को सिंथेसिस कोचिंग, आरएसवी ग्रुप व एचपीसीएल के विशेष सहयोग से रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से 25 पीपीई किट व 75 एन 95 मास्क भेंट दिये गये जिसके लिये काॅलेज के सभी चिकित्सकों ने व नर्सिग कर्मचारियों ने इस अभियान को आज की प्राथमिक रूप से जरूरी बताते हुए रोटरी व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा एन95 मास्क व पीपीई किट हेतु अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिये कहा। इस अवसर पर रेजीडेंट डाॅक्टर्स के अध्यक्ष डाॅ महिपाल मेहरा व सचिव डाॅ दिनेश झांझरिया, डाॅ श्रीकांत सहित मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक व नर्सिंग कर्मचारि उपस्थित रहे।
क्लब के उपाध्यक्ष पंकज पारीक ने बताया कि इस अवसर पर विशेष सहयोगि सुभाष स्वामी, रोटे कैलाश कुमावत,  रोटे मनोज गुप्ता, क्लब के पुर्वाध्यक्ष आनन्द आचार्य,  आगामी अध्यक्ष राजेश बावेजा, डाॅ अनंत शर्मा, डाॅ विक्रम सिंह, रोटे शकील अहमद सिद्दिकी, डाॅ पुनीत खत्री, रोटे अरविंद व्यास ने सोशल डिस्टेंस नियम बरकरार रखते हुए चिकित्सकों को यह सुरक्षा सामग्री भेंट की।
नमकीन पुलाव व सब्जी -रोटरी के साथ मिठाई से बदलता है जायका
प्रकल्प मे विशेष उत्साह के साथ कार्य कर रहे अरविन्द व्यास ने बताया कि जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के आह्वान पर रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से जिला प्रशासन के साथ चल रहे 1600 से अधिक लोगों के भोजन प्रबंधन मे प्रतिदिन सुबह और संध्याकालीन मे भोजन का जायका बदलता जाता है जिससे की भोजनग्राही ना केलन रूचिकर रूप से खा सके बल्कि स्वाथ्य दुष्टिकोण से पोषक तत्व मिलते रहे।
भोजन बनाने व वितरण के लिये क्लब सचिव अनिश अहमद के साथ कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुथार, रोटे अमित मित्तल, राहुल माहेश्वरी, डाॅ पुनीत खत्री, शकील अहमद, कैलाश कुमावत, सुरेश पारीक, रोट्रेक्ट राहुल गहलोत अलग अगल दिन सोशल डिस्टेंश बरकार रखते हुए कार्य कर रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |