Gold Silver

28 अक्टूबर से होंगे कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट, 21 तक जारी होंगे एडमिट कार्ड

राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4 हजार 588 पदों के लिए 28 अक्टूबर से फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 21 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे। इससे पहले 13 से 16 मई और 2 जुलाई को कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए राजस्थान के 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं, 24 अगस्त को रिजल्ट जारी किया गया था।

कॉन्स्टेबल भर्ती में रिटन टेस्ट में शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा।

Join Whatsapp 26