Gold Silver

पीबीएम में फोटो स्टेट 5 रुपये में, आमजन परेशान, पीबीएम प्रशासन की लापरवाही

पीबीएम में फोटो स्टेट 5 रुपये में, आमजन परेशान, पीबीएम प्रशासन की लापरवाही
बीकानेर (शिव भादाणी)। पीबीएम अस्पताल में बनी फोटो स्टेट की दुकानों पर फोटो कॉपी 5 रुपये ले रहे है जबकि ठेके देते समय 1 रुपये लेने क ा प्रावधान है लेकिन फोटो कॉपी करने वाले अपनी हठधार्मिता नहीं छोड़ रहे है और रात को 5 रुपये कॉपी ले रहे है। इसको लेकर पीबीए प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण आमजन को नुकसान हो रहा है। पहले भी एक अधिकारी द्वारा ओवररेट लेने का मामला उजागर किया था लेकिन उसके बाद वापस ही फोटो कॉपी करने वाले अपनी मनमानी करते नजर आते है। ऐसा ही मामले रात को आते है जनाना वार्ड के पास बनी फोटो कॉपी सेंटर वाले रात को एक रुपये की जगह पांच रुपये ले रहे है। इसकी शिकायत पीबीएम प्रशासन को दी लेकिन प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की लेकिनइससे रात को आने वाले मरीजों के परिजनों को लूट रहे है। आधी रात को मरीज के परिजन इसको लेकर परेशान हो रहे है। एक तरफ मरीज परेशान दूसरी तरफ एक रुपये के 5 रुपये लेने से मरीज के परिजन बहुत परेशान होते है। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि रात को पीबीएम में बनी कुछ फोटो स्टेट सेंटर वाले 10 रुपये कॉपी तक ले रहे है। लेकिन ये सब चोरी छिपे करते नजर आते है। आखिर पीबीएम में बनी फोटो स्टेट की दुकानों पर कब पाबंदी लगेगी।

Join Whatsapp 26