
चोरी छिपे घर में घुसकर महिला की स्नान करते खींची फोटो, वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म






बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने महिला के घर में घुसकर महिला के स्नान करते समय उसके फोटो ख्रींच लिये और अब उसको ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पहले चोरी छिने फोटो ख्रीचं बाद में उनको वायरल करने की धमकी दी। इस मामले में महिला ने महिला ने नोखा पुलिस थाने में दिलीप सिंह व चूरू जिले के गाजूवास निवासी श्रवण गोस्वामी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसकी जांच एसआई मनजीत कौर कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह अपने घर में स्नानघर में स्नान कर रही थी इसी दौरान आरोपी उसके घर में घुस आया और चोरी-छुपके उसके फोटो खींच लिये। बाद में उन फोटोज को वायरल करने की धमकी घर में व अन्य स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 376डी, 366, 376(2)(एन), 506, 450 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


