फोर्टिस डीटीएम अस्पताल में रोटा पद्वति से एंजियोप्लास्टी कर मरीज को दी राहत





बीकानेर। शहर के नामी अस्पताल फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.एल स्वामी द्वारा बीकानेर संभाग में पहली बार रोटा पद्वति से एंजियोप्लास्टी कर मरीज को राहत प्रदान की गई है। स्वामी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रोटा पद्वति में रोटा डायमंड द्वारा नसों में जमे कैल्शियम को हटाया जाता है जिससे कि एंजियोप्लास्टी करने का रास्ता सुगम बने रोटा मशीन के एक लाख सत्तार हजार चक्र प्रति मिनट घूमने से कैल्शियम जमाव को हटाया जाता है।
https://youtu.be/qFZlHuy6sII
फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के एडवाइजरी कमेटी के प्रमुख डॉ. तनवीर मालावत ने बताया कि अब बीकानेरवासियों को उच्च स्तरीय ह्दय रोग सेवाओं के लिए गुडगांव या अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में रोटा पद्वति से मरीज 75 वर्षीय जेठमल डागा की ह्दय की नसों में रुकावट होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें एंजियोप्लास्टी की राय दी परंतु नसों में कैल्शियम के अत्याधिक जमाव होने की वजह से चिकित्सकों ने एंंजियोप्लास्टी करने में असमर्थता जताई तथा उन्हें बाईपास सर्जरी करवाने की राय दी। इस पर डागा ने अपनी समस्या फोर्टस डीटीएम अस्पताल के ह्दय रोग विशषज्ञ डॉ. बल.एल.स्वामी के पास लेकर पहुंचे डाग व उनके पुत्र नवरतन डागा को डॉ. स्वामी ने रोटा पद्वति से एंजियोप्लास्टी करवाने का सुझाव दिया और डागा का रोटा एंजियोप्लास्टी की गई अब वह एक दम स्वस्थ है और कल से अपने दिनचार्य में लग जायेगें। इस मौके पर न्यूरोसर्जन डॉ. केवी चौधरी, इंटरवेंशनल रेडियोलाजिस्ट डॉ. सानिया मुस्लिम, कैंसर बिशेषज्ञ डॉ. अनीस मालावत आदि भी मौजूद रहे।

