
पीएचइडी तकनीकी कर्मचारियों का अधिवेशन 13 को






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान पीएचइडी तकनीकी कर्मचारी संघ व राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक स्थानीय कार्यालय चौतीणा कुआ में सम्पन्न हुई। समारोह व अधिवेशन प्रवक्ता पवन कुमार सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर लाल पंवार ने की । बैठक को सम्बोधित करते हुए समारोह व अधिवेशन संयोजक जय गोपाल जोशी ने बताया कि क र्मचारी अधिवेशन व होली मिलन समारोह 13 तारीख को नया शहर टंकी पर होना तय किया गया है। अधिवेशन मे मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री बुलाकी दास कल्ला व मुख्य वक्ता संतोष विजय प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान पीएचइडी तकनीकी कर्मचारी संघ राजस्थान होंगे। जिलाध्यक्ष राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघ बीकानेर ओम कोडनीश ने बताया कि अधिवेशन व होली समारोह को लेकर सभी जिलेवार कार्यालय में कर्मचारियों से सम्पर्क किया जाएगा। बैठक में मंत्रालय कर्मचारी संघ के महामंत्री योगेन्द्र जांगिड़,तकनीक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अखेचंद मारू, जिला महामंत्री नंदकिशोर रंगा, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक सोलंकी,मुख्य महामंत्री बाबूलाल मलखट्ट, संजय वर्मा ,दिनेश साध,गिरीराज आचार्य,आनंद आचार्य,चेतन सिंह,अशोक स्वामी संभाग अध्यक्ष,बालकिशन गहलोत संभाग महामंत्री, हनुमान अचार्य,पेपा राम,जय सिंह इत्यादि सैकड़ों कर्मचारी थे।


