
फार्मासिस्ट कल से सामूहिक अवकाश पर, बोले- सरकार नहीं दे रही मांगों पर ध्यान, आंदोलन करेंगे तेज







खुलासा न्यूज बीकानेर। फार्मासिस्ट वेतन भत्तों के भुगतान और पदनाम बदलने सहित कई मांगों को लेकर शुक्रवार को कार्य बहिष्कार करेंगे। फार्मासिस्ट ने पहले क्रमिक धरना शुरू किया था। संगठन सदस्यों का कहना है कि सरकार ने 14 सितंबर तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है, ऐसे में शुक्रवार (15 सितंबर) को सामूहिक अवकाश रखा जाएगा। राजस्थान कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि फार्मासिस्ट कर्मचारी मांगों पर अड़े हुए हैं। मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इससे पहले गुरुवार सुबह दो घंटे तक फार्मासिस्टों ने कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान रोगियों को दवा उपलब्ध नहीं हो पाई। संगठन सदस्यों ने नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया।


