
फायरिंग कर भागने वाले बदमाशों ने कांस्टेबल को मारी गोली गंभीर घायल





बीकानेर। सूरतगढ़ में छात्र नेता पर फायरिंग कर भागने वाले बदमाशो ने पुलिस व ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी । हादसे में कांस्टेबल व ग्रामीण घायल हो गए है । पुलिस में बताया कि सूरतगढ़ में छात्र नेता दयाल राम जाखड़ पर फायरिंग कर महाजन की तरफ भगा गए। बदमाश गांव असरसर के चक 103 आरडी में खेतों में छुप गए । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर महाजन सीआई ईश्वर सिंह जाप्ते के साथ पहुंच गए। पुलिस व ग्रामीणो को अपनी तरफ आता देखकर बदमाशो ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में ग्रामीण भूराराम सारण व कांस्टेबल गंभीर घायल हो गए । फायरिंग में घायल को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । पुलिस ने ग्रामीणों को मदद से बदमाशो को दबोच लिया । सभी आरोपी हरियाणा क्षेत्र के बताए जा रहे है। पुलिस ने हमलावरों से हथियार बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।


