
पीजी-पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन इतनी तारीख से होंगे शुरू, 79 सीटों पर मिलेगा दाखिला





पीजी-पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन इतनी तारीख से होंगे शुरू, 79 सीटों पर मिलेगा दाखिला
बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय की ओर से बीकानेर, उदयपुर व जयपुर वेटरनरी महाविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2024-25 के लिए पीजी एवं पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू होगी। कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित ने बताया किविश्वविद्यालय ने पीजी व पीएचडी के कुछ विषयों की सीटों में बढ़ोतरी भी की है। ताकि प्रदेश की आवश्यकता के अनुरुप उच्च प्रशिक्षित व विशेषज्ञ मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि तीनों संस्थानों में अभ्यथियों को एनटीए द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित आईसीएआर-एआईईईए (पीजी) एवं आईसीएआर-एआईसीई (पीएचडी) में प्राप्त स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। पीजी की 123 एवं पीएचडी की 79 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। पीजी प्रवेश के अंतिम ऑनलाइन प्रवेश फार्म एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 एवं पीएचडी पाठ्यक्रम में तिथि 7 अप्रैल 2025 रहेगी।
पीजी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर में 1 मार्च को होगी। इसी तरह पीएचडी की काउंसलिंग प्रक्रिया 16 अप्रैल को होगी। प्रो.धूडिया ने बताया कि प्रवेश के लिए शुल्क रजिस्ट्रेशन तिथि एवं काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।


