
बीकानेर: कल से शुरू होंगी पीजी की परीक्षाएं, जारी किए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड






बीकानेर. महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय (एमजीएसयू) की पीजी स्तर की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी। इसको लेकर डूंगर और महारानी सुदर्शन कॉलेज में तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुछ दिन पहले ही परीक्षाओं को लेकर विवि की ओर से टाइम-टेबल जारी किया गया था। पीजी परीक्षाओं को लेकर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी विवि की वेबसाइट से इसको डाउनलोड कर सकते हैं। करीब एक लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। संभाग के निर्धारित 176 केंद्रों पर परीक्षा की जाएगी।


