
मुक्ता प्रसाद में हुआ पेट्स वर्ल्ड क्लिनिक का शुभारंभ






बीकानेर। आज बीकानेर के मुक्ताप्रदसाद में पेट्स वल्र्ड वेटनरी क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। इस क्लिनिक में डॉग्स तथा कैट्स का उपचार,टीकाकरण,पेट फूड तथा पेट्स से सम्बंधी सभी उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। आज क्लिनिक का उद्घाटन सिंथेसिस इंस्ट्टीयूट बीकानेर के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने किया। क्लिनिक संचालन इस अवसर पर क्लिनिक के संचालक डॉ. क्षितिज गोस्वामी,डॉ जागृति श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।


