[t4b-ticker]

अवैध रूप से डीजल बेच रहे टैंकर को पेट्रोल पंप संचालकों ने पकडक़र डीएसओ को सौंपा

रतनगढ़। बीरमसर पहाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से डीजल की बिक्री कर रहे लक्ष्मणगढ़ के टैंकर को सोमवार की शाम को पकडक़र डीएसओ टीम के सुपुर्द किया है। उक्त टैंकर के पास भू गर्भीय सीमा से बाहर तेल बिक्री का लाइसेंस नहीं होने के कारण उक्त कार्रवाई की गई।
उक्त टैंकर लक्ष्मणगढ़ से बीरमसर आया था तथा सस्ते दामों में डीजल की बिक्री कर नियमों की अवहेलना कर रहा था। अवैध डीजल की बिक्री की सूचना पर पेट्रोल पंप संचालक अजय गार्गी, पवन सैनी, अरविंद शर्मा, रोहित कम्मा, रमेश बाटड़, संजय कुमार आदि मौके पर पहुंचे तथा टैंकर के चालक से जानकारी ली।
इस दौरान चालक रामकुमार व चालक के साथ आए नेमीचंद ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने डीएसओ टीम को सूचना दी, टीम मौके पर पहुंची तथा कार्रवाई में जुट गई। पेट्रोल पंप संचालक अरविंद ने बताया कि उक्त टैंकर लक्ष्मणगढ़ स्थित एक पेट्रोल पंप का है, जो अपने भू गर्भीय सीमा क्षेत्र में कैंपस से बाहर नहीं आने वाली मशीनरी के लिए तेल उपलब्ध करवा सकता है।

Join Whatsapp