Gold Silver

बीकानेर में पेट्रोल पंप बंद LIVE: 150 पंप बंद, लोग इधर-उधर भटक रहे; दमकल एंबुलेंस को ही दे रहे पेट्रोल

प्रदेशभर के करीब सात हजार से अधिक पेट्रोल पंप शनिवार को सुबह छह बजे बंद हैं। देर रात 12 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान ना सिर्फ बड़े वाहन चालकों को बल्कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी काफी मुश्किलें हो रही हैं।  वैट के विरोध में बीकानेर के करीब डेढ़ सौ पेट्रोल पंप शनिवार को सुबह से ही बंद हो गए, जो रात बारह बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान सभी पंप संचालकों ने ड्रम व रस्सों से अपने पंप के आगे NO ENTRY के बोर्ड लगा दिए। डूडी पेट्रोल पंप पर सुबह से रात तक भीड़ रहती है लेकिन शनिवार को इक्का दुक्का वाहन चालक भी नजर नहीं आया। इसी तरह जैसलमेर रोड, जयपुर रोड, जयपुर-जोधपुर बाइपास, नागौर रोड सहित सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर पेट्रोल पंप बंद रहे।

Join Whatsapp 26