पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों से आमजन त्रस्त : आरिफ

पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों से आमजन त्रस्त : आरिफ

बीकानेर। पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के विरोध मे आज प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ के नेतृत्व मे कांग्रेसजनों ने सोशल डिस्टनसिंग की पालना करते हुए गाँधी पार्क में गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम माँग पत्र सौंपा। इस अवसर पर पीसीसी सचिव जिय़ा उर रहमान आरिफ ने कहा कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे आमजन मे रोष व्याप्त हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ कच्चे तेल की कीमतें पिछले कुछ वर्षों से लगातार घट रही है इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने तेल की कीमतों को कम करने की बजाए बढ़ाया हैं जिससे लोगो की तकलीफे बढ़ी हैं। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों मे बढ़ोतरी के कारण महँगाई भी बाद रही हैं। ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा व सुमित कोचर ने कहा कि देश की जनता एक ओर जहाँ कोविड-19 से परेशान हैं तो वही दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों ने देश की जनता को परेशान कर रखा हैं। लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकर इस ओर ध्यान नही दे रही। विरोध प्रदर्शन मे जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ पी के सरीन, जिला काँग्रेस सचिव राहुल जादुसंगत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सांगीलाल वर्मा,चन्दन जयपाल शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |