लगातार छठे दिन बढ़ा पेट्रोल-डीजल का पारा,कीमत पहुंची 81 पार

लगातार छठे दिन बढ़ा पेट्रोल-डीजल का पारा,कीमत पहुंची 81 पार

जयपुर। लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दिए जाने के बाद अब निजी वाहनों और ऑटो-टैक्सी आदि को चलने की अनुमति दे दी गई है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की मांग में अचानक वृद्धि हुई है। पहले तेल कंपनियों द्वारा 83 दिनों तक कीमतों की समीक्षा स्थगित रखी गई थी। अब कीमत में दैनिक बदलाव की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है। गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 64 पैसे और डीजल के भावों में 59 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया।
7 जून से लगातार बढ़ रही कीमत
कोरोना संक्रमण सामने आने और लॉकडाउन के कारण सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने 16 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना आधार पर होने वाले बदलाव को बंद कर दिया था। 7 जून को कंपनियों ने पहली बार देश में एक साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। यह बढ़ोतरी करीब 80 दिन बाद की गई थी।
5 रुपए तक महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
लॉकडाउन में पेट्रोल-डीजल की मांग कम होने के बावजूद सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी। इससे पेट्रोल-डीजल की पेट्रोल-पंप कीमत पर कोई असर नहीं पड़ा था, लेकिन कंपनियों का मार्जिन प्रभावित हुआ था। पिछले महीने सरकारी तेल विपणन कंपनियों की बैठक में इस पर चर्चा हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना के आधार पर होने वाले बदलाव के जरिए जून महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।अप्र्रेल में 46 फीसदी कम रही पेट्रोलियम उत्पादों की मांग
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया था कि अप्रेल 2020 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में 46 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी। अप्रेल में पेट्रोल की 61 फीसदी, डीजल की 56.7 फीसदी और जेट फ्यूल (एटीएफ) की 91.5 फीसदी कम बिक्री हुई थी।
मई में रिफाइनरी क्षमता दोगुनी हुई
देश में पेट्र्रोलियम उत्पादों की मांग मई में अप्रेल के मुकाबले बढ़कर दोगुनी हो गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को कहा कि उसकी रिफाइनरीज 83 फीसदी क्षमता के साथ काम कर रही हैं। कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की मांग घटने से आईओसी ने अप्रेल में अपनी रिफाइनरीज की क्षमता घटाकर 39 फीसदी कर ली थी।
जानि, आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |