
राजस्थान में अक्टूबर से महंगा हो जाएगा पेट्रोल और डीजल , यूं समझें कीमत का गणित






बजट 2022 में आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। बजट में नॉन ब्लेंडेड पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए एक्स्ट्रा एक्साइज ड्यूटी लगाने का ऐलान किया गया है। यानी जो एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर अभी 27.90 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वसूली जाती है, वो बढ़कर 29.90 रुपए हो जाएगी। इसी तरह, डीजल पर ड्यूटी 21.80 रुपए से बढ़कर 23.80 रुपए हो जाएगी।
पेट्रोल-डीजल पर ये टैक्स 1 अक्टूबर 2022 से लगाया गया है। यानी उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम अभी न बढ़ाकर चुनाव के बाद बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अगर इसका बोझ आम आदमी पर पड़ता है तो उन्हें पेट्रोल के लिए ढाई रुपए तक ज्यादा चुकाने होंगे।
अब समझें डीजल की कीमत का गणित
डीजल की बात करें तो अभी बेस प्राइस, भाड़ा, एक्साइज ड्यूटी और डीलर कमीशन मिलाने के बाद इसकी कुल कीमत 73.99 रुपए हो जाती है। इस पर दिल्ली सरकार 16.75% वैट लगाती है जिसके बाद डीजल की कीमत 86.67 रुपए लीटर हो जाती है। वहीं अगर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए बढ़ती है तो 73.99 रुपए की जगह 75.99 रुपए पर 16.75% टैक्स लगेगा। इसके बाद 1 लीटर डीजल के लिए आपको 88.72 रुपए चुकाने होंगे। यानी 2.05 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।


